FATF अध्यक्ष से बोले अमित शाह, आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों पर लगातार निगरानी रखी जाए

Last Updated 19 Nov 2022 07:30:49 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के अवसर पर एफएटीएफ के अध्यक्ष टी. राजा कुमार के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों पर लगातार निगरानी रखी जाए : शाह

शाह ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि एफएटीएफ को कुछ देशों की आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है। बता दें कि पाकिस्तान हाल ही में एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर आया है।

आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ दिल्ली में आयोजित नो मनी फॉर टेरर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 78 देशों के प्रतिनिधि समेत कई वैश्विक संगठनों ने भी हिस्सा लिया है। इस मौके पर सम्मेलन में शामिल एफएटीएफ के अध्यक्ष टी. राजा कुमार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में अमित शाह ने एफएटीएफ की भूमिका की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि एफएटीएफ को कुछ देशों की आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है।

वहीं टी राजा कुमार ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत द्वारा की गई पहल की सराहना की और भारत की जी-20 प्राथमिकताओं के तहत एएमएल/सीएफटी मुद्दों पर काम करने के लिए एफएटीएफ की इच्छा व्यक्त की।



गौरतलब है कि पाकिस्तान हाल ही में एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर आ गया है। इसके बाद भी उसके द्वारा आतंकवाद को फंडिंग करना और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां को बढ़ावा देने का सिलसिला रुका नहीं है। बता दें कि दिल्ली में चल रहे नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में 78 देशों के प्रतिनिधि शामिल होकर आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment