बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक

Last Updated 07 Nov 2022 07:17:20 AM IST

भारत बायोटेक के पास उसके कोविड-19 रोधी टीके की करीब पांच करोड़ खुराक रखी हैं, जिनकी इस्तेमाल करने की समय सीमा अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी और कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है।


बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक

कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।  टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था। हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।

टीके की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समय सीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है, जिससे कंपनी को घाटा होगा।’

बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा।

दुनियाभर में संक्रमण की दर कम होने के कारण कोवैक्सीन के निर्यात पर बेहद खराब असर पड़ा है। सूत्रों ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर अब कोविड-19 को खतरा नहीं माना जा रहा है।’

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment