भारत में एक दिन में 87,000 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, बना नया विश्व रिकार्ड

Last Updated 18 Sep 2022 07:09:04 AM IST

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक दिन में 87,000 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है।


भारत ने स्वैच्छिक रक्तदान में माइलस्टोन हासिल किया

भारत ने शनिवार को एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल के एक शिविर में रक्तदान कर रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत देशव्यापी विशाल स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरूआत की।

शाम तक एक दिन में 87,137 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, देश ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले सर्वश्रेष्ठ 87,059 (2014) को पीछे छोड़ दिया है।

मंडाविया ने कहा,, "नया विश्व रिकॉर्ड! आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 87,000 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। यह देश की ओर से हमारे प्रिय प्रधान सेवक को एक अमूल्य उपहार है।"



मेगा ड्राइव के लिए कुल 6,136 शिविरों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 1.95 लाख से अधिक रक्तदाताओं ने ई-रक्त कोष पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment