मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में धुआं, 141 यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया

Last Updated 14 Sep 2022 05:38:52 PM IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान बी737 आईएक्स-442 एमसीटी-सीओके (मस्कट-कोचीन) वीटी-एएक्सजेड में बुधवार को मस्कट हवाई अड्डे पर इंजन नंबर दो में धुआं उठते देखा गया।


अधिकारियों ने बताया कि विमान में चार बच्चों समेत 145 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि टेकऑफ के दौरान, इंजन नंबर दो से धुएं और आग देखी गई। घटना के बाद विमान की पूरी चेकिंग की गई। स्लाइड्स को तैनात किया गया और सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर टैक्सीवे पर निकाला गया। वे सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, एक अधिकारी ने कहा। यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया।

स्थानीय रिपोटरें के अनुसार, विमान के इंजन में धुआं देखे जाने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए एक दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जाएगी। विमान फिलहाल टैक्सीवे पर खड़ा है और आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment