आईसीपी अटारी में अफगान ट्रक से संदिग्ध विस्फोटक बरामद
Last Updated 17 Aug 2022 09:35:12 PM IST
अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अफगानिस्तान से माल ले जा रहे एक ट्रक से लोहे के बक्से में पैक कुछ संदिग्ध विस्फोटक बरामद किए।
![]() अफगान ट्रक से संदिग्ध विस्फोटक बरामद |
सूत्र ने बताया कि, "कर्मचारियों ने ट्रक के नीचे एक छोटा डिब्बा देखा, बॉक्स को हटा दिया गया और एकांत स्थान पर ले जाया गया। एहतियात के तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खोजी कुत्ते को मौके पर बुलाया गया।"
चूंकि सुरक्षा कर्मियों ने बॉक्स को खोलने का फैसला नहीं किया था इसलिए बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने बॉक्स को खोला, जिसमें 350 ग्राम का विस्फोटक बरामद हुआ।
सूत्र ने कहा, "डीडीके किट के साथ एनडीपीएस के लिए फिर से परीक्षण किया गया, जिसमें कोई परिणाम नहीं दिया। सूत्र ने कहा कि नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।"
| Tweet![]() |