बेरोजगारी-महंगाई पर कांग्रेस घेरेगी केंद्र सरकार को, रैली से पहले बुलाई पदाधिकारियों की बैठक

Last Updated 16 Aug 2022 09:48:06 AM IST

कांग्रेस ने 28 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रैली की तैयारी के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और प्रमुखों की बैठक बुलाई है।


कांग्रेस प्रदर्शन

रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी। पार्टी को कहना है कि 5 अगस्त का आंदोलन सफल रहा, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

कांग्रेस ने ग्राम स्तर से आंदोलन के कार्यक्रम को तैयार करने और उसमें खुदरा और मंडी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की योजना बनाई है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी 17 से 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर 'महंगाई चौपाल' संवाद बैठक आयोजित करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी पुस्तिकाएं छापेगी और सभी राज्य संगठनों को वितरित करेगी और फिर वे स्थानीय भाषा में उनका अनुवाद और प्रिंट करेंगे। ये पुस्तिकाएं जनता में वितरित की जाएंगी।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस को इस बार जनता से जुड़ने की उम्मीद है, क्योंकि पार्टी का मानना है कि मोदी सरकार की 'जनविरोधी नीतियों' के खिलाफ 5 अगस्त को उसके राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लोगों ने जमकर समर्थन दिया।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर पार्टी आंदोलन करने की भी योजना बना रही है।

हुड्डा ने कहा, "हम महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करेंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment