पीएम मोदी ने बताया 5जी होगी जल्द शुरू, लाल किले से दी बड़ी अपडेट

Last Updated 15 Aug 2022 01:51:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 5जी तकनीक के लिए देश का इंतजार खत्म हो गया है और 'डिजिटल इंडिया' का लाभ जल्द ही हर गांव तक पहुंचेगा।


पीएम मोदी

75वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत का 'टेकेड' (प्रौद्योगिकी का दशक) यहां 5जी और सेमीकंडक्टर और मोबाइल फोन निर्माण पर स्थानीय जोर के साथ है।

मोदी ने लालकिले की प्राचीर से अपने भाषण के दौरान कहा, "हम 'डिजिटल इंडिया' के माध्यम से जमीनी स्तर पर क्रांति ला रहे हैं और जल्द ही हर गांव को डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा, क्योंकि हम 5जी युग की शुरुआत कर रहे हैं।"

प्रधानमंत्री के 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के दौरान आधिकारिक तौर पर 5जी नेटवर्क लॉन्च करने की संभावना है।

उन्होंने जोर देकर कहा, "डिजिटल भुगतान से लेकर मोबाइल और सेमीकंडक्टर निर्माण तक हम परिवर्तन के समय में हैं जो एक युग में होता है। डिजिटल युग हमारे चारों ओर बदल रहा है। इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है।"

मोदी ने कहा, "भारत एक आकांक्षी समाज है जहां सामूहिक भावना से बदलाव हो रहे हैं।"

5जी स्पेक्ट्रम की सफल नीलामी के बाद, देश में बहुप्रतीक्षित हाई स्पीड 5जी मोबाइल सेवाएं लगभग एक महीने में शुरू होने की संभावना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment