उपराष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

Last Updated 14 Aug 2022 09:25:52 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में, धनखड़ ने कहा: "मैं स्वतंत्रता दिवस के खुशी के अवसर पर हमारे देश के लोगों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "आज, जब हम पिछले पचहत्तर वर्षों में हुई अपार प्रगति का जश्न मनाते हैं, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता कितनी कठिन है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह दिन आधुनिक भारत के उन निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने एक संप्रभु, स्थिर और मजबूत गणराज्य की नींव रखी।

उपराष्ट्रपति ने कहा, "आज भारत संभावनाओं से भरा देश है, जो सर्वांगीण विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।"

धनखड़ ने कहा कि जब भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, यह हमारे महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरक कहानियों को याद करने और फिर से सुनाने का समय है ताकि युवा पीढ़ी को देशभक्ति, बलिदान और सेवा के गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment