मल्लिकार्जुन खड़गे को ED के समन पर भड़की कांग्रेस, कहा- ये संसद और सांसदों का अपमान

Last Updated 08 Aug 2022 11:53:34 AM IST

ईडी द्वारा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समन जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने सोमवार को अपने नए बयान में कहा कि यह संसद जैसी संवैधानिक संस्था का अपमान है।


सत्र के दौरान सांसदों को ED का भेजना संसद का अपमान : कांग्रेस

कांग्रेस के मुख्य सचेतक, जयराम रमेश ने कहा, "संसद और सांसदों की पवित्रता और इसकी समय-सम्मानित परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह उचित समय है कि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी विचार-विमर्श करें और सुनिश्चित करें कि संसद और सांसदों का इस तरह का घोर अपमान दोबारा न हो।"

उन्होंने कहा, "इस तथ्य के बावजूद ऐसे मामलों में ईडी या किसी भी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किसी भी सांसद को समन जारी करना संसद के सत्र में विपक्ष के नेता की तुलना में संसद और सांसदों की संस्था का एकमुश्त अपमान है।"

रमेश ने कहा कि एलओपी किसी भी मामले में आरोपी नहीं है, लेकिन 3 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक ईमेल के माध्यम से समन भेजा गया था।

इसके जवाब में, एलओपी ने ईडी के संबंधित जांच अधिकारी को एक ईमेल भेजा और लिखा, "संसद सत्र चल रहा है और (वह) विपक्ष के होने के नाते दिल्ली में हैं। वह 04/08/2022 को सुबह 10:30 बजे आपके सामने पेश होंगे। जब संसद का सत्र नहीं चल रहा हो, तब मैं आपको आपकी चल रही जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।"

रमेश ने कहा कि यह अनुरोध प्रवर्तन निदेशालय द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था और इस पर जोर दिया गया था कि उस दिन 12.30 बजे पेश हो।

जयराम रमेश ने कहा, "एलओपी ने इस घटनाक्रम के बारे में सदन को अवगत कराया और कहा कि कानूनों का पालन करते हुए वह नेशनल हेराल्ड भवन जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि सत्र चल रहा है, इसलिए इस समय ईडी की ओर से उन्हें समन करना उचित नहीं था।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment