सोनिया गांधी मंगलवार को फिर ईडी के सामने पेश होंगी, सुरक्षा बढ़ाई गई

Last Updated 26 Jul 2022 09:00:40 AM IST

नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा।


सोनिया गांधी आज फिर ईडी के सामने पेश होंगी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सोनिया गांधी सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रवर्तन भवन यानी ईडी कार्यालय पहुंचेंगी।

जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं।

पुलिस हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड की ओर जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी।

ईडी ने 21 जुलाई को सोनिया गांधी से घंटों पूछताछ की थी।



शुरुआत में उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया।

मंगलवार को अपर निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व वाली टीम कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करेगी।

21 जुलाई को उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे।

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment