राष्ट्रपति चुनाव 2022: केरल विधानसभा में 140 विधायक और 2 बाहरी MLA डालेंगे वोट

Last Updated 18 Jul 2022 11:09:30 AM IST

केरल विधानसभा सोमवार को भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हो रही है।


केरल विधानसभा

केरल विधानसभा में 140 सदस्य हैं, जिसमें सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के 99 विधायक और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के 41 सदस्य शामिल हैं, राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे।

विधानसभा की तीसरी मंजिल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी है।

हालांकि, 140 विधायकों के अलावा, निजी कारणों के चलते विधानसभा मतदान केंद्र पर दो बाहरी विधायक भी वोट डालेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अपना दल के विधायक नील रतन सिंह पटेल और तिरुनेलवेली डीएमके लोकसभा सदस्य एस ज्ञानथिरवियम शामिल हैं।



राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी, जबकि देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment