तमिलनाडु : कल्लाकुरिच में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, वाहन को लगाई आग

Last Updated 17 Jul 2022 02:49:03 PM IST

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। हवाई फायरिंग से गुस्साएं छात्रों ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।


छात्रों ने एक पुलिस वाहन को लगाई आग

वाम दलों के प्रति निष्ठा रखने वाले और द्रविड़ आंदोलनों से जुड़े कुछ छात्रों ने कुछ दिन पहले यहां के एक सरकारी स्कूल के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के बाद हड़ताल की। सुसाइड नोट में छात्र ने दो शिक्षकों पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था।

पुलिस महानिरीक्षक पांडियन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सुसाइड नोट में कथित रूप से जिन दो शिक्षकों के नाम थे, उनसे पूछताछ की गई लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

प्रदर्शन कर रहे छात्र चाहते हैं कि पुलिस शिक्षकों को तुरंत गिरफ्तार करे।

पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि छात्रों ने पुलिस दल पर पत्थरों और बोतलों से हमला किया। वहीं, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की। इससे छात्र भड़क गए और उन्होंने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस महानिरीक्षक पांडियन भी मौके पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment