पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग

Last Updated 17 Jul 2022 01:49:25 PM IST

रविवार को शारजाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर डायवर्ट किया गया।


पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग

इंडिगो ने एक प्रेस बयान में कहा, इंडिगो फ्लाइट 6ई-14069 जो कि शारजाह से हैदराबाद जा रही थी, उसे कराची की ओर डायवर्ट किया गया है। पायलट ने रूट के दौरान चेतावनी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।

एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है। इस बीच, इंडिगो एयरलाइन यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक वैकल्पिक विमान भेज रही है।

आपको बता दें इससे पहले, 15 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण एहतियात के तौर पर जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था।



इसी तरह, 5 जुलाई को भी विमान को कराची डायवर्ट किया था। दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को कराची की ओर मोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि विमान की इंडिकेटर लाइट खराब हो गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment