जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर पिछले 24 घंटे में कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तीन एंटी टेररिज्म ऑपरेशन के तहत दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
![]() J&K: पिछले 24 घंटे में तीन मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर (प्रतिकत्मक फोटो) |
इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चटपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में रविवार को शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस ने कहा, कुपवाड़ा के चंडीगाम लोलाब इलाके के जंगलों में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर रविवार को ज्वाइंट एंटी टेररिज्म ऑपरेशन चलाया। ठिकाने की तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का एक लोकल आतंकी और एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया है। कुपवाड़ा और पुलवामा में ऑपरेशन पूरा हो गया है। कुलगाम में अभी सर्च जारी है: विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भी रविवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
| Tweet![]() |