देश में कोरोना के 12,899 नए मामले

Last Updated 20 Jun 2022 04:37:59 AM IST

भारत में एक दिन में कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,96,692 हो गई।


देश में कोरोना के 12,899 नए मामले

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 72,474 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,474 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है।

वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,366 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस बीच दिल्ली में 1530 नए मामले मिले हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment