आज शाम सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Last Updated 29 Apr 2022 11:56:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेंगे। ग्रुप में विभिन्न क्षेत्रों के लोग होंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज शाम, मैं अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करूंगा। ग्ऱुप में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। मैं लगभग 5:30 बजे सभा को संबोधित करूंगा। अवश्य देखें।"

पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर देश भर के प्रमुख सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।

बैठक में किसानों के कल्याण, युवा सशक्तिकरण, नशा मुक्त समाज, राष्ट्रीय शैक्षिक नीति, कौशल, रोजगार, प्रौद्योगिकी और पंजाब के समग्र विकास पथ जैसे विविध विषयों पर प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री द्वारा एक फ्री-व्हीलिंग बातचीत देखी गई थी।

प्रतिनिधियों ने सिख समुदाय की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए निरंतर और कई कदमों की सराहना की।

फरवरी में, प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के प्रमुख सिखों की मेजबानी की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment