जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 2 जवान घायल
श्रीनगर शहर में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() (फाइल फोटो) |
हमला श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुआ।
एक अधिकारी ने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"
पुलवामा जिले के लजुराह गांव में आतंकवादियों द्वारा दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मारकर घायल करने किए जाने के बाद सीआरपीएफ जवानों पर हमला हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने दो लोगों को गोली मारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है।
उन्होंने बताया, ‘‘पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।’’
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि और जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार की शाम पुलवामा के नौपोरा इलाके में दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी थी। दोनों पंजाब के रहने वाले थे।
| Tweet![]() |