आईएएस टॉपर टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी, शेयर की मंगेतर के साथ तस्वीर

Last Updated 29 Mar 2022 02:11:54 PM IST

यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है।


टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी, शेयर की मंगेतर के साथ तस्वीर

यूपीएससी टॉपर टीना डाबी राजस्थान के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ एक तस्वीर साझा करके फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्माइली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने हैशटैग फियांसे लिखकर भी बताया कि गवांडे उनके मंगेतर हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह जल्द ही गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव डाबी राजस्थान के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं।

गवांडे वर्तमान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान में निदेशक हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए जीवनसाथी के साथ तस्वीरें शेयर की है।

आईएएस टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये वो मुस्कान है, जो तुमने मुझे दी है।'

सूत्रों ने बताया कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करेंगे, जिसके बाद 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर का जयपुर के फैमिली कोर्ट में अगस्त 2021 में तलाक हो गया था।

साल 2015 में आईएएस टॉप करने के बाद से डाबी चर्चा में आ गई थीं।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment