Video: सेना में शामिल होने के लिए रोज आधी रात को दौड़ता है उत्तराखंड का प्रदीप, लोगों का जीता दिल

Last Updated 21 Mar 2022 01:25:24 PM IST

नोएडा शहर से हाल ही में रात 12 बजे सड़कों पर दौड़ते हुए एक 19 वर्षीय लड़के प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसे आर्मी में जाना है, इसलिए दौड़ रहा है।


दौड़ने के लिए उसे रात को ही टाइम मिलता है, इसलिए वह सेक्टर 16 से बरौला तक दौड़ता है। सोशल मीडिया पर ये विडियो इतना वायरल हुआ कि उस लड़के को सभी तरफ से प्रंशसा मिलने लगी। पुष्कर सिंह मेहरा उर्फ प्रदीप ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया, मेरा वीडियो वायरल हुआ मुझे खुशी है इस बात की सारा देश मुझे प्यार दे रहा है। लोग उत्साह बढ़ा रहे हैं और मेरे अन्य दोस्त भी मुझसे प्रेरित हो रहे हैं। दुनिया मे आए है तो कुछ करना जरूरी है और गुमनामी की मौत मुझे नहीं मरना है। देश के नाम मैंने अपनी जिंदगी कर दी है।

प्रदीप ने कहा, मेरे परिवार भी इतना बड़ा नहीं कि हम कुछ और सोच सकें। किसान का बेटा हूं और आर्मी में जाना चाहता हूं। मां के इलाज में करीब 4 लाख खर्च हो चुका है और आगे कितना पैसा लगेगा मुझे नहीं पता।

उन्होंने आगे कहा, मेरे गाँव में भी एक ही कमरा है। 4 साल तक हम किसी और के मकान में रहे। फिर हमें एक आर्थिक सहायता हुई, उसके बाद हमने रहने के लिए एक कमरा लिया। मेहनत का पैसा ही मुझे कमाना है, फ्री का पैसा नहीं चाहिए।

दरअसल उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-16 स्थित एक रेस्तरां में काम करते हैं। नोएडा में वह अपने भाई के साथ रहते हैं। प्रदीप के भाई भी नौकरी करते हैं और मां की जब इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ी तो उन्होंने प्रदीप को भी काम करने के लिए बुला लिया।

प्रदीप के भाई 20 वर्षीय पंकज महरा के आईएएनएस को बताया कि, हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इससे पहले मेरा भाई गांव में रहकर दौड़ लगाता था। मैं अकेला परिवार की मदद नहीं कर पा रहा था इसलिए मैंने अपने भाई को अपने साथ बुला लिया।

नाइट शिफ्ट करता हूं और मैं पैदल आता हूं और मेरा भाई दौड़ कर आता है। विडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत प्यार मिल रहा है।

देखें वीडियो

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment