बजट पर पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण को दी बधाई, विरोधी दलों के नेताओं के पास जाकर की बात

Last Updated 01 Feb 2022 02:36:12 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट संसद में पेश कर दिया। लोक सभा में उनका बजट भाषण समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठकर शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी।


कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने भी आगे बढ़कर वित्त मंत्री को बधाई दी।

बजट पेश होने के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को बुधवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी दलों के बेंच की तरफ जाकर विरोधी दलों के सांसदों और नेताओं से हाथ मिलाया और बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय से हाथ मिलाकर उनकी तबियत के बारे में जानकारी ली। तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय से भी पीएम ने बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस बेंच की तरफ पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी लोक सभा से बाहर निकल चुके थे। कांग्रेस सांसदों के पास पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से हाथ मिलाया और उनके कंधे पर हाथ रखकर काफी देर तक बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान डीएमके सांसद ए राजा, फारूक अब्दुल्ला, नवनीत कौर राणा और एन के प्रेमचंद्रन सहित कई अन्य सांसदों से भी बातचीत करते नजर आए। इस दौरान एक सांसद द्वारा जब उनसे बजट को हार्ड कॉपी के रूप में भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने बजट पेश करने के डिजिटल तरीके की सराहना भी की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment