महामारी से एक टीम की तरह लड़ रहा देश : कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को देश के विकास की लंबी यात्रा में ‘सामूहिक उपलब्धियों’ के रूप में कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, कृषि उत्पादों की रिकॉर्ड खरीद, महिला सशक्तिकरण के दिशा में प्रयासों और आंतरिक सुरक्षा में सुधार जैसे अनेक कदम गिनाए।
![]() राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद |
संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अगले महीने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में सरकार की पहलों का उल्लेख करते हुए गोवा में मुक्ति संग्राम के योद्धाओं के स्मारक के उद्घाटन, उत्तराखंड के जोलिंग कोंग जैसे दूरस्थ गांव को आधुनिक सड़क से जोड़ने, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण से लेकर संघषर्ग्रस्त अफगानिस्तान से पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को सुरक्षित भारत लाए जाने जैसे कदमों को रेखांकित किया।
अपने करीब 50 मिनट के अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा, कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। भारत में भी हमारे बहुत से अपनों को हमसे छीना है।
इन परिस्थितियों में केंद्र से लेकर राज्यों तक-हमारी सभी सरकारों, स्थानीय शासन और प्रशासन, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों, हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों-सभी ने, एक टीम के रूप में काम किया है।
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के सामथ्र्य का प्रमाण कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में नजर आया है।
कोविंद ने कहा, हमने एक साल से कम समय में कोरोना रोधी टीकों की 150 करोड़ से भी ज्यादा खुराक लगाने का रिकॉर्ड पार किया। आज हम पूरी दुनिया में कोरोना टीकों की सबसे ज्यादा खुराक देने वाले अग्रणी देशों में से एक हैं।
आज देश में 90 प्रतिशत से अधिक वयस्क नागरिकों को टीके की एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।
| Tweet![]() |