सत्र के पहले हिस्से में सिर्फ राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, बजट पेश होगा : सरकार

Last Updated 01 Feb 2022 01:11:29 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा कि बजट सत्र के पहले हिस्से में सिर्फ राष्ट्रपति का अभिभाषण और बजट पेश किया जाना है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

जोशी ने कहा कि सत्र के दूसरे भाग में अन्य मुद्दों को उठाया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, "हमने कहा है कि अगर पार्टियां संसद के सुचारु कामकाज में सहयोग करती हैं, तो सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि यह सत्र सुचारु रूप से चलेगा।"

उन्होंने सरकार की ओर से अनुरोध भी किया कि सत्र सुचारु रूप से चलने दें।

जोशी ने आगे कहा, "सत्र 68 दिनों की अवधि में कुल 29 बैठकें (पहले भाग में 10 बैठकें और दूसरे भाग में 19 बैठकें) होंगी और सभी दलों के प्रतिनिधियों ने संसद के सुचारु कामकाज पर सरकार के साथ सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।"

संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर लोकसभा में 12-12 घंटे बहस होगी।



हालांकि, राज्यसभा में होने वाली बहस की अवधि उच्च सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद तय की जाएगी।

पेगासस जासूसी मुद्दे पर बहस करने की विपक्ष की मांग पर उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

बैठक को संबोधित करते हुए सभी दलों के नेताओं द्वारा उठाए गए बिंदुओं को सुनने के बाद राजनाथ सिंह ने बैठक में हुई स्वस्थ चर्चा के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि सदन को ठप न करने पर सहमति थी।

पार्टियों के नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों के जवाब में उन्होंने कहा कि वे उन मुद्दों की पहचान कर सकते हैं जिन पर वे चर्चा करना चाहते हैं।

सिंह के अलावा, अन्य केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन भी बैठक में शामिल हुए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment