बजट सत्र 2022: पीएम मोदी ने की सभी दलों से अपील- चुनाव आते-जाते रहेंगे, इस सत्र को बनाएं फलदायी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने की अपील करते हुए कहा है कि पांच राज्यों में चल रहे चुनाव का असर इस बजट सत्र पर नहीं पड़ना चाहिए।
![]() |
संसद के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि बार-बार चुनाव की वजह से संसद का सत्र भी प्रभावित होता है और चचार्एं भी प्रभावित होती है, लेकिन इसका असर बजट सत्र पर नहीं पड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र होता है। यह देश के विकास को लेकर साल भर का खाका खींचता है। इसलिए बजट सत्र को सांसद जितना फलदायी बनाएंगे, जितने अच्छे मकसद से चर्चा करेंगे , आने वाले वर्ष में भारत को नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का उतना ज्यादा अवसर मिलेगा।
ये बात सच है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र और चर्चाएं प्रभावित होती हैं। सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पर हैं वो चलते रहेंगे। बजट सत्र पूरे वर्ष का खाका खींचता है इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में भी ये बड़ा अवसर बने: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/mi56BSAxoG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में भारत की बढ़ रही प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। भारत की आर्थिक प्रगति और स्वदेशी वैक्सीन से दुनिया भर में भारत को लेकर विश्वास पैदा हो रहा है।
| Tweet![]() |