महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 30 Jan 2022 12:19:23 PM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अन्य देशों में भी लोग अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (फाइल फोटो)

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा , "पुण्यतिथि पर बापू को याद करते हुए उनके नेक विचारों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।"

शहीद दिवस पर देश की रक्षा करने वाले और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, "आज शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।"

गृह मंत्री अमित शाह ने पुण्यतिथि पर बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, "महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई। उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं।"

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट कर कहा, " सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। गांधी जी का आदर्श जीवन एवं उनके कल्याणकारी विचार, हमें सदैव राष्ट्र एवं समाज की सेवा हेतु प्रेरित करते रहेंगे।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का महान व्यक्तित्व, उनके विचार और आदर्श आज भी हम सबको एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। पूज्य बापू जी के स्मृति दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा, "भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी रामराज्य की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"
 

 

आईएएनएस/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment