जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनंतनाग के हसपोरा इलाके में आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
एक सूत्र ने कहा, "उन्हें अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।"
शुक्रवार को श्रीनगर शहर के बटमालू में आतंकवादियों द्वारा उस पर की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के महाराज बाजार इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका लेकिन अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां महाराज बाजार चौक इलाके में शाम साढ़े पांच बजे आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका।
उन्होंने कहा कि विस्फोट से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
| Tweet![]() |