महाराष्ट्र : गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 29 Jan 2022 12:41:21 PM IST

महाराष्ट्र के नंदुरबार के पास शनिवार सुबह 12993 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लग गई। इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और इसके तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया।


गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पश्चिम रेलवे ने कहा कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।



पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि गांधीधाम (गुजरात) से पुरी (ओडिशा) जा रही ट्रेन के नंदुरबार स्टेशन से सुबह करीब 10.15 बजे रवाना होने के बाद उसकी पेंट्री कार में आग लगी।

ठाकुर ने आईएएनएस को बताया, "पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, स्थानीय दमकल विभाग और ट्रेन के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया और आग की लपटों को आसपास के डिब्बों में फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पेंट्री कार को अलग कर लिया।"

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और स्थानीय स्तर पर आग पर थोड़ी देर बाद काबू पा लिया गया।

नंदुरबार उप स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत आग नियंत्रण को सूचित किया, जबकि पेंट्री कार ट्रेन के 22 में से 13वें स्थान पर था। रेक के दोनों ओर से अलग कर दिया गया।

पश्चिम रेलवे ने शनिवार को एक बयान में कहा कि स्टेशन और ट्रेन में उपलब्ध अग्निशामकों का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया, जबकि स्थानीय दमकल विभाग को मदद के लिए बुलाया गया।

स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया कि यात्रियों में दहशत थी क्योंकि जलती हुई पेंट्री कार से धुआं वातानुकूलित डिब्बों में घुस गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि आग की लपटों से कोई अन्य बोगियां भी प्रभावित हुईं या नहीं।

आईएएनएस
नंदुरबार (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment