UP Election: भाजपा ने जारी की पांचवी सूची, यूपी कोर ग्रुप की बैठक में मंथन जारी

Last Updated 24 Jan 2022 03:07:12 PM IST

भाजपा ने सोमवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।


इस बीच पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी चल रही है।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश को लेकर भाजपा की 5वीं सूची के बारे में बयान जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए ठाकुरद्वारा सीट से अजय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

यूपी चुनाव को लेकर भाजपा अब तक 196 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।

इस एलान के बीच भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप नेताओं की मौजूदगी में बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी बैठक चल रही है।

पिछले शुक्रवार को बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, वहीं बुधवार को तीसरी लिस्ट में एक और उम्मीदवार की घोषणा की थी।

मंगलवार को जारी अपनी दूसरी सूची में भाजपा ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

भाजपा ने 15 जनवरी को विधानसभा चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में, इसने घोषणा की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) से और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए घमासान शुरू हो चुका है। राज्य में 7 चरणों में 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी एवं 3 और 7 मार्च को मतदान होना है। नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment