राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना से संक्रमित

Last Updated 24 Jan 2022 02:04:14 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं आज उन्होनें संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।


शरद पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर उनका हालचाल पूछा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शरद पवार ने ट्वीट करते हुए कहा कि "मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा दिए गए सुझाव का पालन कर रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं वो अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कोरोना हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। वह अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गया इलाज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी खबर लगते ही फोन किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया। मैं उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।

वहीं शरद पवार ने कहा कि संपर्क में रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के एक नेता के अनुसार शरद पवार अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं। हल्के लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल अगले एक सप्ताह तक शरद पवार आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले महीने, शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले को भी कोरोना हो गया था।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। लेकिन महानगरों में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अधिक संख्या में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन अब देश में कम्युनिटी स्तर पर फैल गया है।

आपको बतां दे कि इससे पहले  शरद पवार अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ऐजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment