उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड से हुए संक्रमित

Last Updated 23 Jan 2022 11:16:08 PM IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी अधिकारी ने रविवार को दी। नायडू इस समय हैदराबाद में क्वारंटीन में हैं।


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड से हुए संक्रमित

उपराष्ट्रपति सचिवालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है।

वह बंदरगाह शहर के तीन दिवसीय दौरे के बाद 21 जनवरी को विशाखापत्तनम से हैदराबाद पहुंचे थे।

नायडू 19 जनवरी को विशेष ट्रेन से विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम पहुंचे थे। उन्होंने 20 जनवरी को इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के 73वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया था। अगले दिन, उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया और उसी दिन वे हैदराबाद पहुंचे।



वह हैदराबाद में अपने आवास पर रह रहे थे। इससे पहले रविवार को उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment