..तो सपा को समर्थन दे सकती है कांग्रेस : प्रियंका

Last Updated 23 Jan 2022 01:43:47 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में परिस्थिति आने पर समाजवादी पार्टी (सपा) को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का संकेत दिया है।


प्रियंका, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

वाड्रा ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यदि ऐसी परिस्थितियां आई तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत होगी।’

इसी से संबंधित इस सवाल पर कि यदि सपा कुछ सीटों से पिछड़ती है तो क्या कांग्रेस उन्हें सरकार बनाने के लिए समर्थन दे सकती है, श्रीमती वाड्रा ने कहा, ‘बशर्ते मेरे युवाओं, महिलाओं का एजेंडा लागू हो।’

वाड्रा ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रही हैं। जबकि उनका मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। सत्ता पाएंगे या नहीं? यह भविष्यवाणी तो मैं कर नहीं सकती हूं। लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि जो हमारा संघर्ष है, वह महिलाओं और युवाओं के लिए है। किसी न किसी को तो इनकी बात करनी पड़ेगी। ये सिर्फ सत्ता में आने का माध्यम नहीं है।’’

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment