पंजाब में आईएसआई के नापाक इरादे नाकाम

Last Updated 18 Jan 2022 03:58:06 AM IST

पंजाब में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जो कराना चाहती थी, भारतीय खुफिया एजेंसी ने उसका प्लान डिकोड कर बड़े आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।


पंजाब में आईएसआई के नापाक इरादे नाकाम

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में 20 टिफिन बम, 5 से 6 किलोग्राम आरडीएक्स और 100 के करीब ग्रेनेड की सप्लाई पाकिस्तान से होने की जानकारी मिली है जिसका इस्तेमाल पंजाब को दहलाने के लिए होना था। इनमें से कुछ खेप रिकवर हुई।

बाकी के बारे में पकड़े गए आतंकियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ। आईएसआई पंजाब के साथ साथ अन्य राज्यों में हमले के लिए इनका इस्तेमाल करना चाहती थी। पंजाब में जैसे जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईएसआई के नापाक इरादों का खुलासा हो रहा है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने चुनाव से पहले पंजाब में हिंसा फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची है। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पैनी निगरानी के चलते उसकी हर नापाक कोशिश नाकाम हो रही है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, आईएसआई काफी समय से पंजाब पर फोकस किए हुए है। भारतीय खुफिया एजेंसिया उसकी हर छोटी बड़ी हरकतों पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में दुश्मन की एक भी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है। वहीं पाकिस्तान के हैंडलर्स जिल बिल में भी छिपे हैं, वहां से निकाल कर मारे जा रहे हैं।

पिछले दिनों गाजीपुर फ्लाईओवर के पास से मिले विस्फोटक क्या पंजाब से आये थे इस एंगल से भी जांच चल रही है। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ करके लौटी है। ऐसे में पूरे भारत में कहीं पर भी पाकिस्तान की गंदी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment