राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल डॉक्टर अब्दुल कलाम वाटिका रखने की मांग

Last Updated 17 Jan 2022 01:34:04 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में भाजपा के मुनिरका वार्ड से पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका के नाम पर रखने की मांग की है।


(फाइल फोटो)

 निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में लिखा है, मुगल काल में मुगलों द्वारा पूरे भारत में जिस प्रकार से आक्रमण किए गए और देश को लूटा था। वहीं देशभर में मुगल आक्रांताओं के नाम से लोगों में रोष हैं। जिन्होंने भारत की संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया उनको प्रचारित न किया जाए।

इसलिए मुगल गार्डन का नाम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका पर रखा जाए। अब्दुल कलाम देश के लिए आदर्श हैं। उनके जीवन के संघर्ष से युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने आगे लिखा है कि, उनका विज्ञान और राष्ट्रपति के तौर पर योगदान भी प्रेरणादायक रहा है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह फैसला लिया जाना चाहिए।

दरअसल इससे पहले वही पार्षद टोकस मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग कर चुके हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment