भारतीय सेना को मिली नई वर्दी
भारतीय सेना ने शनिवार को सेना दिवस के अवसर पर परेड में अपनी नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म (लड़ाकू वर्दी) का अनावरण किया।
![]() भारतीय सेना ने नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का अनावरण किया |
सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना को कॉम्बैट यूनिफॉर्म मिल गई है। इस यूनिफार्म का पहला दस्ता गणतंत्र दिवस समारोह में पैराशूट कमांड के कमांडो पेश करेंगे।
शनिवार को भारतीय सेना ने दिल्ली के परेड ग्राउंड में सेना दिवस मनाया। इस मौके पर सेना के लिए नई भर्ती का लोकार्पण किया गया।
इस यूनिफार्म को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की टीम ने तैयार किया है। वर्दी में हल्के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें कुछ बदलाव करके सैनिकों के लिए आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है। वर्दी चार तरह के कपड़ों के विकल्प पर विचार करने के बाद तय की गई है। यह वर्दी 13 विभिन्न साइज में उपलब्ध होगी।
यह विषम जलवायु परिस्थितियों में रक्षा करने के अलावा अभियान के दौरान सैनिकों के छिपने में भी मददगार होगी। इसमें 70% सूत और 30% पॉलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह जल्दी सूख सकती है।
इस अभियानों के दौरान सैनिकों को सुविधा होगी और सर्दी एवं गर्मी दोनों मौसम में वर्दी आरामदायक होगी। करीब डेढ़ साल पहले गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ संघर्ष के दौरान भारतीय सेना को कुछ कमी महसूस हुई थी, क्योंकि दोनों सेनाओं के बीच गोली न चलाने का समझौता हुआ है, लेकिन चीन के सैनिकों की वर्दी में सामान रखने की सुविधा है, जबकि भारतीय सैनिक की वर्दी ज्यादा सपाट है इसलिए जरूरत को देखते हुए वर्दी डिजाइन की गई है।
अब भारतीय सैनिक भी अपनी कमीज को पैंट के अंदर टैगिंग करने के बजाए खुला रखेगा। इससे वह ज्यादा कंफर्टेबल होगा।
सेना के जवानों के लिए नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का उद्देश्य अधिक आराम और स्थिरता प्रदान करना है।
पहली बार सेना दिवस परेड में नई वर्दी और विभिन्न युग के हथियार देखे गए। सैनिक इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी यही वर्दी पहनकर मार्च करेंगे।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई बदली हुई वर्दी पिछली वर्दी से काफी बेहतर है।
सेना में समान पैटर्न की लड़ाकू पोशाक को लेकर अधिकारी ने कहा, कई बार हमने इसे हरी झंडी दिखाई थी।
यह वर्दी सैनिकों को अधिक आराम के साथ-साथ हल्की और पर्यावरण के अनुकूल है। नई वर्दी डिजिटल पैटर्न पर आधारित है। सेना के लिए नई यूनिफॉर्म वर्तमान की वर्दी से पूरी तरह से अलग है। जवानों को वर्दी की नई शर्ट पतलून के अंदर तक करने की जरूरत नहीं होगी। नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का कलर वही रहेगा, जो मौजूदा वर्दी का है।
अधिकारी ने कहा कि इसे आराम के स्तर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
नई लड़ाकू वर्दी को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के सहयोग से डिजाइन किया गया है। छात्रों और प्रोफेसरों की आठ सदस्यीय टीम ने नई वर्दी के डिजाइन पर काम किया है।
निफ्ट की टीम ने इसके लिए चार अलग-अलग फैब्रिक, आठ अलग-अलग डिजाइन और लगभग 15 पैटर्न का अध्ययन (स्टडी) किया था।
नई वर्दी में रंगों का मिश्रण है, जिसमें विभिन्न इलाकों और सैनिकों की तैनाती के क्षेत्रों के साथ-साथ चरम मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जैतून के हरे और मिट्टी के रंग शामिल हैं।
| Tweet![]() |