कश्मीर सुरक्षा अभियान में 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

Last Updated 26 Dec 2021 03:23:28 PM IST

कश्मीर में पिछले 48 घंटों में चार आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए छह आतंकवादियों में एक पुलिस अधिकारी का हत्यारा भी शामिल है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।


कश्मीर सुरक्षा अभियान में में 6 आतंकी ढेर

पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के गांव कलां सिरगुफवाड़ा क्षेत्र में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में उनके द्वारा प्राप्त विशेष जानकारी के आधार पर, पुलिस और सेना के 3 आरआर द्वारा शनिवार को एक संयुक्त घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस ने कहा, "आतंकवादी की उपस्थिति का पता चलने के बाद उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए थे। हालांकि, उसने आत्मसमर्पण के अवसरों से इनकार किया और इसके बजाय संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई के फलस्वरूप मुठभेड़ हुई।"

पुलिस ने कहा, "उसकी पहचान कांदीपोरा, अनंतनाग के निवासी फहीम भट के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसजेके से संबद्ध है। यह उल्लेख करना उचित है कि मारा गया आतंकवादी हाल ही में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या के लिए मुख्य आरोपी था।"

उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

इस प्रकार, पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियानों में बीते 48 घंटे में चार आतंकवादी रोधी अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment