ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे पर बोले पीएम, सतर्क रहें

Last Updated 24 Dec 2021 01:11:56 AM IST

देश में ओमीक्रोन के केस बढ़ने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अफसरों को कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करने और संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया।


ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे पर बोले पीएम, सतर्क रहें

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए वेरिएंट से हमें सतर्क और सावधान रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोविड की स्थिति और स्वास्थ्य तंत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को जिला स्तर तक मजबूत करने के लिए भी कहा।

बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे से शुरू हुई यह बैठक काफी देर तक चली।

इसमें स्वास्थ्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, गृह मंत्रालय के सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ. बीके पॉल, आईसीएमआर, एनएचएम के प्रतिनिधि सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा,  सरकार सतर्क है, उभरती हुई स्थिति पर नजर रख रही है, समय से पूर्व सक्रियता से कदम उठा रही है तथा ‘समूची सरकार’ के रुख के तहत स्थिति को काबू में रखने एवं उसके प्रबंधन के लिए राज्यों की मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने के साथ ही संपकरें का प्रभावी व त्वरित तरीके से पता लगाने, जांच और टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया जाना चाहिए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment