देश में कोरोना के 24 घंटों में मिले 6317 नए केस, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 213 केस
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्पीड तेजी से बढ़ रही है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 213 हो गई है।
![]() |
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले अब भारत सहित कई देशों में सामने आ रहे हैं और इससे एक बार फिर लोगों में संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है। संक्रमण की पहली दो लहरों ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 213 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 90 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अब तक 15 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है।
दिल्ली में पांच दिसंबर को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था। तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
‘ओमीक्रॉन’ से उबरे उद्योगपति पाबंदियों की समय-सीमा समाप्त होने के बाद 14 दिन तक पृथक-वास में
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ से हाल ही में उबरे दिल्ली के उद्योगपति साहिल ठाकुर ने बताया कि वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब घर पर पृथक-वास में हैं और उनके घर से कोई बाहर ना जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ सुरक्षा कर्मी उनके घर के बाहर तैनात हैं।
रोहिणी के निवासी ठाकुर (27) दुबई से दिल्ली लौटने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि पृथक-वास की पाबंदियों से जुड़ी समय-सीमा खत्म होने के बावजूद ‘‘मुझे कहा गया है कि मुझे 14 दिन तक घर में रहना होगा और समय-समय पर चिकित्सक मेरे स्वास्थ्य की जांच करेंगे।’’
ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भी वह संक्रमण की चपेट में आए थे और उन्हें स्वाद और गंध महसूस नहीं होते थे। हालांकि उन्हें बुखार या खांसी नहीं थी।
जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए और 318 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,906 मामलों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है।
भारत में कोरोना के 78,190 सक्रिय मामले हैं, जो 575 दिनों में सबसे कम है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 12,29,512 टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 66.73 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।
लोगों को वैक्सीन की 24 घंटे में 57,05,039 खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 138.96 करोड़ तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 17.73 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
| Tweet![]() |