संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी, निलंबन वापसी तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान

Last Updated 02 Dec 2021 11:26:36 AM IST

राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गुरुवार को भी संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया। गुरुवार को विरोधी दलों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर अपना विरोध जताया।


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोधी दलों के इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि आखिर इन 12 सांसदों की गलती क्या है ? ये तो लोगों की आवाज उठा रहे थे।

 

एजेंसी से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 राज्यों में आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार संसद को जानबूझकर चलने नही देना चाहती है, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा न हो सके।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment