संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी, निलंबन वापसी तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान
राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गुरुवार को भी संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया। गुरुवार को विरोधी दलों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर अपना विरोध जताया।
![]() |
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोधी दलों के इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि आखिर इन 12 सांसदों की गलती क्या है ? ये तो लोगों की आवाज उठा रहे थे।
Delhi | Opposition leaders wearing black bands protest against the suspension of 12 Opposition members of Rajya Sabha pic.twitter.com/ioBA4FKjZd
— ANI (@ANI) December 2, 2021
एजेंसी से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 राज्यों में आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार संसद को जानबूझकर चलने नही देना चाहती है, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा न हो सके।
| Tweet![]() |