रूस से भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति शुरू

Last Updated 15 Nov 2021 01:09:00 AM IST

रूस ने भारत को सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति शुरू कर दी है।


भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति शुरू

रूस के सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए संघीय सेवा (एफएसएमटीसी) के निदेशक दिमित्री शुगाएव ने दुबई एयरशो से पहले यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि भारत को एस-400 मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति पहले से तय योजना के अनुसार हो रही है।

शुगाएव ने कहा, ‘‘भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति शुरू हो गई है और यह योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है।

चीन और तुर्की में पहले से ही एस-400 वायु रक्षा प्रणाली मौजूद है।

रूस और भारत ने अक्टूबर 2018 में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति को लेकर एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

स्पूतनिक
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment