इतालवी कंपनी लियोनार्दो एसपीए और अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटा

Last Updated 15 Nov 2021 01:02:50 AM IST

रक्षा मंत्रालय ने इतालवी कंपनी लियोनार्दो एसपीए और उसकी सहायक अगस्ता वेस्टलैंड से औपचारिक रूप से प्रतिबंध हटा लिया है, क्योंकि उनके नाम उन कंपनियों की अद्यतन सूची में शामिल नहीं हैं जिनके साथ कारोबारी लेन-देन पर रोक है।


इतालवी कंपनी लियोनार्दो एसपीए और अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटा

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। लियोनार्दो एसपीए और अगस्ता वेस्टलैंड को 2014 में 3,500 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर प्रतिबंधित कर दिया गया था।

लियोनार्दो एसपीए को पहले फिनमेकेनिका के नाम से जाना जाता था। रक्षा मंत्रालय ने 12 नवंबर को एक नई अधिसूचना जारी की, जिसमें उसके साथ कारोबार करने से प्रतिबंधित, निलंबित कंपनियों की सूची को अद्यतन किया गया।

दोनों इतालवी कंपनी सूची में शामिल नहीं हैं। भारत ने अनुबंध संबंधी दायित्वों के कथित उल्लंघन और सौदे को हासिल करने के लिए कंपनी द्वारा भुगतान किए गए रित के आरोपों पर 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment