घुसपैठ कराने में पाक की मदद कर रहा ड्रैगन

Last Updated 14 Nov 2021 02:13:46 AM IST

भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने में पाकिस्तान का दोस्त चीन उसका साथ दे रहा है।


घुसपैठ कराने में पाक की मदद कर रहा ड्रैगन

खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, ड्रैगन की पीएलए और पाकिस्तानी सेना बर्फ बारी से पहले भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश रच रही है।

खुफिया सूत्रों की मानें तो पिछले तीन महीने में ड्रैगन की सेना के अधिकारियों के दो दलों ने पीओके के जोढ़ा, केल, लीपा, नौगाम, शारदा, चकौटी, गुलातरी, हट्टियां का दौरा किया है जबकि इस बीच, राजौरी-पुंछ के सामने भिंबर के इलाके में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई अग्रिम चौकियों का दौरा किया है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकी शिविरों और उनके ढांचे में ड्रैगन के इशारे पर पाकिस्तान ने कई बदलाव किए हैं। सूत्रों के अनुसार, साजिश रचने के लिए हुई इस बैठक में आईएसआई के अधिकारियों के अलावा पाकिस्तानी सेना की 12 इन्फेंट्री ब्रिगेड और मिनीमर्ग के नार्दन एरिया के अधिकारी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, बैठकों के बाद पीओके में आतंकियों के सात पुराने लांचिंग पैड्स और तीन प्रशिक्षण शिविरों को बदल दिया गया है। वहीं, लीपा घाटी में चीनी सेना के अधिकारियों के साथ एक दस्ता डेरा डाले हुए है।

जहां पीओके में आतंकी शिविर और लॉन्चिंग पैड अक्टूबर के दौरान खाली होने लगते थे और इनमें फरवरी-मार्च में हलचल शुरू होती थी। लेकिन इस बार अभी से ही सक्रियता बढ़ रही है।

स्कर्दु और गिलगित में दो नए आतंकी प्रशिक्षण शिविर बनाए गए हैं, जहां 15 से 20 आतंकियों को मिलाकर अलग-अलग गुटों में 10-10 दिन का बर्फ  में चलने और लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment