दिल्ली पहुंचे समीर वानखेड़े, आज NCB प्रमुख से मुलाकात
मुंबई के हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एनसीबी के मुंबई इकाई प्रमुख समीर वानखेड़े एनसीबी प्रमुख एस एन प्रधान से मुलाकात करने पहुंच गए हैं।
![]() दिल्ली पहुंचे वानखेड़े, आज NCB प्रमुख से मुलाकात |
क्रूज ड्रग मामले की जांच में समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है।
कथित रिश्वतखोरी के आरोप के संबंध में मंगलवार को अधिकारी वानखेड़े एनसीबी के महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि उनपर लगे आरोपों पर पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा समीर वानखड़े एनसीबी के दूसरे गेट से अंदर पहुंचे। वहीं उनके समर्थन में कुछ लोग एनसीबी दफ्तर पहुंचे हुए हैं।
Narcotics Control Bureau (NCB) Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede reaches NCB office in #Delhi pic.twitter.com/zcSVOD0R5y
— ANI (@ANI) October 26, 2021
हालांकि देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर सभी आरोप निराधार बताए हैं।
एनसीबी दफ्तर के बाहर पहुंचे समीर वानखेड़े के समर्थक, उनपर लगे आरोप को निराधार बताया
आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में कुछ लोग दिल्ली स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं। खुद को (एसएसआर) सुशांत सिंह राजपूत का फैन्स बता रहे इन लोगों ने बताया कि, हम समीर वानखड़े के समर्थन में खड़े हुए हैं। वो एक अच्छा काम कर रहें हैं, साथ ही नवाब मलिक द्वारा उनपर लगाए गए आरोप निराधार है।
दरअसल समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर समीर वानखड़े दिल्ली पहुंचे हुए हैं और आज वह एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान से मुलाकात करेंगे।
उनके समर्थन में आये लोगों ने कहा कि, यदि उनपर कोई जांच होती है तो उन्हें क्लीन चिट मिलेगी। वहीं समीर के पिता के नाम बदल दाऊद लिखवा दिया है, जो गलत है। अधिकारी समीर शिद्दत से अपना काम कर रहें है, उनकी कोशिश है कि ड्रग फ्री कंट्री बने।
दरअसल अभिनेता शारूख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर ड्रग मामले पर जांच जारी है। ऐसे में इस मामले पर लगातार राजनीति भी हो रही है।
| Tweet![]() |