पाकिस्तान से नहीं कश्मीर के लोगों से करेंगे बात

Last Updated 26 Oct 2021 02:37:18 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से दखल और उससे सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान के बजाय घाटी के लोगों से बात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कश्मीर में अमन चैन में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र शासित क्षेत्र के वर्तमान शासन ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रशासन में बदलाव किए हैं और आज लोगों को किसान सम्मान और गरीबों को पेंशन जैसी योजनाओं का पैसा सीधा उनके खाते में पहुंच रहा है।

शाह तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा के आखिरी दिन श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर प्रेक्षागार में सरपंचों की सभा को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा, मैं कश्मीर के लोगों से बात करने आया हूं। मैं यहां के युवाओं के साथ दोस्ती चाहता हूं।

 उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों को गुमराह किया जाता है। हमारी सरकार का प्रयास है कि कश्मीर का विकास देश के अन्य हिस्सों से अधिक हो।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment