100 करोड़ वैक्सीन से पर्यटकों का भरोसा बढ़ेगा, गोवा को होगा फायदा: मोदी

Last Updated 23 Oct 2021 03:27:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस सप्ताह की शुरूआत में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण पूरा करने की भारत की उपलब्धि से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच विश्वास बढ़ेगा, जबकि गोवा के पर्यटन क्षेत्र को इस उपलब्धि से फायदा होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, स्थानीय नौकरशाहों की मौजूदगी में 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम' के तहत शुरू की गई, योजनाओं के लाभार्थियों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान कहा, "भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे भारत के लोगों और पर्यटकों में भी विश्वास बढ़ा है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "अब जब आप दिवाली, क्रिसमस और नए साल की तैयारी कर रहे हैं, तो त्योहारों और छुट्टियों के इस मौसम में गोवा में पर्यटन क्षेत्र में एक नई ऊर्जा देखने को मिलेगी।"

उन्होंने कहा, "गोवा में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या भी निश्चित रूप से बढ़ेगी। यह गोवा में पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।"

मोदी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और गोवा के पर्यटन क्षेत्र में प्रगति का सीधा संबंध भारत के विकास से है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत में गोवा पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। तेजी से विकसित हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य उद्योग का हिस्सा लगातार बढ़ रहा है। जाहिर है कि इस दिशा में गोवा का योगदान है।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, उनकी सरकार देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment