जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाना है मिशन, आतंकवादियों को दिया जा रहा है करारा जवाब : भाजपा

Last Updated 23 Oct 2021 03:16:18 PM IST

धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की शांति को लगातार आतंकवादियों द्वारा भंग करने की कोशिश की जा रही है।


पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी लगातार राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय और अन्य राज्यों से आये निर्दोष लोगों को निशाना बना कर घाटी में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि जम्मू- कश्मीर में तेजी से सामान्य होते हालात को देखकर हताशा में आतंकियों और उनके समर्थकों ने अपनी स्ट्रेटेजी को बदल कर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए आशीष सूद ने यह भी जोड़ा कि सरकार आतंकियों को करारा जवाब दे रही है। सरकार ने सुरक्षाबलों को फ्री हैंड दे रखा है और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकियों का एनकाउंटर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनआईए द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की वजह से भी आतंकवादियों और उन तक फंड पहुंचाने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि जम्मू कश्मीर को लेकर भाजपा सरकार की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है। कश्मीर को फिर से धरती का स्वर्ग बनाना है। राज्य में शांति स्थापित करने के साथ-साथ इसका सर्वांगीण विकास भी करना है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत सरकार के 40 से ज्यादा मंत्री राज्य का दौरा कर चुके हैं। केंद्र सरकार का हर मंत्रालय अपने-अपने दायरे में राज्य के विकास की योजनाओं को लेकर काम कर रहा है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment