जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू
Last Updated 20 Oct 2021 12:36:43 PM IST
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस ने कहा, "शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं।"
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों के बीच में मुठभेड़ शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी।
| Tweet![]() |