एनसीबी प्रमुख पर कोई निगरानी नहीं रखी जा रही : महाराष्ट्र के गृहमंत्री

Last Updated 12 Oct 2021 02:55:12 PM IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल ने मंगलवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को निगरानी में नहीं रखा है। इससे पहले एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक संदीप वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस उनपर निगरानी रख रही है।


महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल

गृह मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल ने कहा, "ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, मुझे नहीं लगता कि कोई एजेंसी उन पर नजर रख रही है।"

गृह मंत्री की प्रतिक्रिया वानखेड़े द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद आई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सादे कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मी उनका और उनकी टीम के सदस्यों का 'अवैध रूप से पीछा' कर रहे हैं।

उन्होंने आगे ओशिवारा पुलिस और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को सूचित किया कि पिछले कुछ दिनों से वह और उनके लोग कथित तौर पर अनधिकृत 'निगरानी' का सामना कर रहे हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment