जी-20 शिखर सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगे मोदी

Last Updated 12 Oct 2021 01:40:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में मंगलवार को वचरुअली हिस्सा लेंगे।


जी-20 शिखर सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगे मोदी

इसमें अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां की समग्र स्थिति पर व्यापक मंथन किये जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की भागीदारी की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय ने बताया कि दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान जहां अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी, वहीं आतंकवाद एवं मानवाधिकारों के खिलाफ लड़ाई को लेकर सभी स्थायी एवं आमंत्रित देश मंथन करेंगे।

मंत्रालय ने कहा, जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष देश इटली के निमंतण्रपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को अफगानिस्तान पर ‘जी -20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में आभासी प्रारूप में भाग लेंगे।’

विदेश मंत्रालय ने कहा, बैठक के एजेंडे में मानवीय जरूरतों की प्रतिक्रिया और बुनियादी सेवाओं और आजीविका तक पहुंच, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आव्रजन एवं मानवाधिकारों पर चर्चा शामिल होगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, मानवीय जरूरतों और मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच के प्रति जवाबदारी, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, आव्रजन और मानवाधिकार जैसे मुद्दे बैठक के एजेंडे में शामिल हैं। मोदी ने इससे पहले पिछले महीने अफगानिस्तान से संबंधित एससीओ-सीएसटीओ  शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अफगानिस्तान के मसले पर जी -20 के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जी-20 एक ऐसा महत्वपूर्ण मंच है जो संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों सहित बहुपक्षीय संगठनों तथा वैिक एवं क्षेत्रीय सहयोगियों के बीच अंतरराष्ट्रीय आम सहमति और समन्वित दृष्टिकोण बनाने में मदद करता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment