जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के अधिकारी सहित 4 जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए।
![]() (फाइल फोटो) |
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, "आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए जेसीओ सहित पांच सैनिकों को पास के एक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।"
"इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।"
इससे पहले सेना ने विशेष सूचना के बाद पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के दारा की गली के पास के गांवों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के जवानों पर गोलीबारी की, जिससे जेसीओ सहित पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि करीब 4 से 5 आतंकवादी घटनास्थल पर छिपे हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर(जेसीओ) और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया: PRO डिफेंस, जम्मू
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021
| Tweet![]() |