जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग और बांदीपुरा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर; एक जवान घायल

Last Updated 11 Oct 2021 10:21:10 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


J&K: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर; एक जवान घायल (प्रतिकात्मक फोटो)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है। सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा, "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।"

इससे पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। पुलिस ने कहा, "बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपने काम पर लगे हैं।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे। तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

वहीं पुलिस ने कहा, "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। ऑपरेशन जारी है।"

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment