पीएम मोदी से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे चली बैठक, जेपी नड्डा से भी मिलेंगे यूपी सीएम

Last Updated 11 Jun 2021 12:16:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए।


आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति और कोविड महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराएंगे।

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे चर्चा की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा से मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

गुरुवार को, आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें राजनीतिक स्थिति और भगवा पार्टी की तैयारी के अलावा, हाल के पंचायत चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई और अपने सदस्यों को 'जिला पंचायत अध्यक्ष' के रूप में चुनने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल शाह और आदित्यनाथ के बीच हुई चर्चा में शामिल हुई थीं।

आदित्यनाथ के जाने के बाद शाह ने पटेल के साथ एक अलग बैठक भी की।

बाद में शाम को निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद और उनके बेटे ने भी शाह से मुलाकात की।

गुरुवार दोपहर, आदित्यनाथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे। सूत्रों ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड की स्थिति से निपटने पर भी बैठकों के दौरान चर्चा होने की संभावना है।

जहां राज्य के प्रयासों की विपक्ष ने आलोचना की, वहीं भाजपा नेतृत्व ने यूपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है।

अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की थी।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने और उनकी इन मुलाकातों के दौर को भाजपा की, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment